-चोरी को लेकर पुलिस भी हैरान
–क्राइम टीम ने मौके से सैंम्पल लिये
नई दिल्ली। श्रीनिवासपुरी इलाके में रहने वाले एक न्यूज चैनल के कर्मचारी के घर से चोरों ने 20 मिनट में जेवरात व नकदी साफ कर दिया। वीनित नाम का यह कर्मचारी यहां प्रथम मंजिल पर परिवार के साथ रहता है। मौके पर पहुंची क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम ने सैम्पल कलेक्ट कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है,लेकिन इस घटना से पुलिस भी हैरान है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मताबिक, श्रीनिवासपुरी इलाके में वीनित कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक मकान की प्रथम मंजिल पर रहता है। इस मकान की दूसरी मंजिल पर वीनित की पत्नी की एक रिश्तेदार रहती है। कल देर शांम वीनित ऑफिस में था। पत्नी-बच्चों को साथ लेकर दूसरी मंजिल पर स्थित रिश्तेदार के कमरे पर गयी थी। करीब 20 मिनट बाद अपने कमरे में लौटी तो देखा कि कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। आलमारी भी खुली हुयी थी। इसकी सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी गयी। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर क्राइम टीम और श्रीनिवासपुरी थाने की पुलिस पहुंच गयी। जांच के दौरान पता चला कि चोर सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हुये हैं। यही नहीं, आलमारी में रखा कैश भी गायब था। क्राइम टीम ने मौके से सैम्पल कलेक्ट कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। लेकिन इस घटना से पुलिस भी हैरान है।