नई दिल्ली। यमुनापार के भजनपुरा इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके
से कोई स्यूसाइड नोट नही मिला है।
जानकारी के अनुसार सुशील नामक युवक अपनी पत्नी के साथ भजनपुरा इलाके में
रहता था। वह सिलाई का काम करता था। सुशील की शादी दो साल पहले हुई थी।
बताया जाता है कि सुशील आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिससे उसने दुखी होकर
कल देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर घरवालों ने
मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल में भेज दिया। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।