–घर की बॉलकनी में शव पड़ा था
–शव पर चोट के निशान,
–मदिरा का सेवन करता था
नई दिल्ली। मालवीय नगर इलाके में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस पुलिसकर्मी का नाम विश्राम मीणा है। बताया जाता है कि मीणा अत्याधिक शराब का सेवन करता था और वह इसी ट्रेनिंग सेंटर स्थित फ्लैट में रहता था। मीणा के शव पर चोट के निशान हैं। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। क्योंकि आशंका यह भी जतायी जा रही है कि मीणा की मौत उपर से गिरने से भी हो सकती है,क्योकि वह शराब का आदि था। फिलहाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस सातवीं बटालियन में तैनात हवलदार विश्राम मीणा(40) मालवीय नगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सेकेंड फ्लोर पर रहता था। कुछ दिनों पहले उसकी तैनाती आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में कर दी गई थी। आज सुबह साथियों ने देखा कि विश्राम मीणा अपने रूम के नीचे बने बालकनी में पड़ा है। लोग जब पास गये तो विश्राम मृत था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाश को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने शरीर को जगह-जगह से टटोला तो मीणा के शरीर पर चोट के निशान थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि चोट की वजह उपर से नीचे गिरने से हुयी है या फिर इसकी वजह कोई और है। फिलहाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है,ताकि असलियत का पता चल सके।
वहीं,पुलिस के आलाधिकारी छत से गिरकर या फिर अत्यधिक शराब के सेवन से हेड कांस्टेबल मीणा की मृत्यु होने का कारण बता रहे हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही इसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक हेड कांस्टेबल का शव पानी की टंकी से बरामद किया गया था। पानी की टंकी में औधे में पड़ा था।