–पड़ोसी ने बच्चे के अपहरण की साजिश रची
–पड़ोसी समेत तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली,मध्य जिला पुलिस ने पांच साल के बच्चे को अपहरणर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त कराकर अपरणर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण करने वाला कोई और नहीं पड़ोसी था। उसे भनक लग गयी थी कि बच्चे के पिता को प्रापर्टी के एवज में मोटी रकम मिली है। उन्होंने फिरौती के एवज में पांच लाख की मांग की थी। फिलहाल,पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,रंजीत नगर इलाके में हनीफ नाम का व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। उसका 5 साल का बेटा जुबैर है। हनीफ पेशे से जाना-माना जादूगर है और जादू दिखाकर अपनी जीविका चलाता है। कुछ दिनों पहले हनीफ ने लाखों रुपये के कीमत की प्रापर्टी बेची थी। इसकी जानकारी पड़ोसियों को थी। दो दिनों पहले जुबैर घर के बाहर खेल रहा था,तभी पड़ोसी कासिम उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया और उसे अगवा कर लिया। इस दौरान कासिम ने जुबैर को फिलमिस्तान स्थित एक कमरे में रखा। इस काम में उसके दो साथी भी साथ थे। जुबैर के गुम होने की खबर घरवालों ने रंजीत नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस भी चौकस हो गयी। पुलिस ने हनीफ के सारे फोन को सर्विलांस पर लगा दिया। सोमवार की सुबह करीब छह बजे अपहरणर्ताओं ने फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी।
मध्य जिला पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक,पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने कॉल को ट्रेस कर फिलमिस्तान इलाके से बच्चे को सकुशल मुक्त कराकर कासिम और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।