–पुलिस ने आरोपी को उसके साथियों समेत किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। सनक की हद पार करने वाले एक ऐसे युवक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है,जिसने प्रेमिका के भाई व एक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। हत्या भी महज इसलिये की थी,कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। प्यार में रोड़ा बने एक युवक की हत्या कर दी थी और जब जेल से छूटकर आया तो युवती के भाई ने सुधरने की हिदायत दे डाली। इसपर इस सनकी युवक ने साथियों के साथ मिलकर युवती के भाई का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी थी। फिलहाल,पुलिस ने इस सीरियल किलर लोकेश और उसके दो साथी संदीप और धीरज को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय जैन ने बताया लोकेश नामक युवक फर्श बाजार में रहता था। वह इलाके में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती से एक युवक ने दोस्ती बढ़ाने की कोशिश की तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया था। जेल से छूटकर आने के बाद वह दोबारा लड़की के पास गया तो उसके भाई ने उसे सुधर जाने और लड़की से न बोलने की हिदायत दी। यह बात भी उसे बुरी लग गयी। चार अप्रैल को उसने प्रेमिका के भाई का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को नोएडा स्थित झाड़ियों में फेंक दिया।