-बदमाशों के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद
नई दिल्ली। बिंदापुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच मोटर साइकिलें बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक और प्रताप है। ये दोनो बागपत यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस इनके गुनाहों को खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक,रविवार की रात सूचना मिली कि दीपक और प्रताप नामक दो युवक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने विंदापुरी इलाके में आने वाले हैं। एसएचओ सुरेंद्र कुमार, एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल रोहताश और कांस्टेबल सुधीर के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। देर रात पुलिस ने दीपक और प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पता चला कि ये दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जिससे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। पुलिस ने इनके पास से पांच बाइक व अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।