–व्यापारियों में रोष,पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर हंगामा किया
नई दिल्ली। आजादपुर इलाके में आज सुबह उस समय दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जब उन्होंने देखा कि करीब दर्जन भर दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने माल सफा कर दिया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कितने का माल दुकानों में था,लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लाखों में है। फिलहाल,पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि आजादपुर मार्केट में करीब एक दर्जन दुकानों का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दुकानों के भीतर मौजूद माल गायब है। दुकानदारों ने बताया कि आज सुबह दुकान खोलने किये जब वह पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा था और माल गायब था। उन्होंने बताया कि वे सभी देर रात दुकानबंद कर घर चले गए थे। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर व्यापारियों में खास रोष है। उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग सुस्त होने की बात पर जमकर हंगामा किया। उधर,पुलिस का कहना है कि फिलहाल,मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ताकि चोरों को जेल की सलाखों के पीछे डाल जा सके।