पीड़ित कार में सीएनजी किट लगवाने गयी थी
पुलिस मामले को दर्जकर शुरू की जांच पड़ताल
नई दिल्ली। विदेशी महिला के साथ आईपीएल क्रिकेटर द्वारा छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि कालकाजी इलाके में एक कारोबारी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ कर दी। आरोप तो यहां तक है कि इस कारोबारी ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा। लेकिन अपने मकसद में वह कामयाब नहीं हो सका। आरोपी विकास बख्शी का सीएनजी लगाने का वर्कशाप है और पीड़ित महिला किट लगवाने के लिये गयी थी। पुलिस ने फिलहाल,पीडि़त महिला के बायन पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दक्षिण-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी के मुताबिक,आरोपी का नाम विकास बख्शी है। विकास बख्शी सीआरपार्क इलाके में परिवार के साथ रहता है और कालकाजी में इसकी गाडिय़ों में सीएनजी कीट गलाने की दुकान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला एक इवेंट कंपनी में नौकरी करती है। एफआईआर में महिला ने कहा है कि वह अपने चाचा शिन सिंह रात के साथ कार में सीएनजी कीट लगाने के लिए उसके वर्कशाप पर आयी थी। विकास बख्शी ने युवती को अंदर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के बाहर जाने लगी तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर महिला ने हाथ झिड़कते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया और शोर मचाते हुये बाहर आ गयी। महिला ने पुलिस को फौरन 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बाबत महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।