नई दिल्ली। डॉक्टर को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया गया है। लेकिन जब यही डॉक्टर किसी की जान लेने पर उतारू हो जाएं तो आम आदमी का क्या होगा। ऐसे ही एक मामले में तीन गुना फीस दिए जाने के बाद भी एक डॉक्टर बीमार व्यक्ति का इलाज करने के लिए नही गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीडि़त व्यक्ति के बेटे ने डॉक्टर के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार राहुल फैजल नामक युवक अपने बीमार पिता को घर चलकर दे ाने के लिए दुर्गा हॉस्पिटल के एक डॉक्टर के पास आया हुआ था। राहुल ने डॉक्टर को घर चलकर अपने पिता को देखने के लिए कहा। इस बात पर डॉक्टर ने उससे तीन गुनी फीस मांगनी शुरू कर दी। वह फीस भी देने के लिए तैयार हो गया, लेकिन फिर भी डॉक्टर नही उसके घर नही गया। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। राहुल ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने को लेकर मुखर्जी नगर थाने में शिकायत की है।