चैन्नई सुपर किंग्स व पंजाब इलेवन मैच पर लगा रहा था सट्टा
नई दिल्ली । मध्य जिला पुलिस ने गुरुवार आईपीएल मैच के दौरान सट्टा का खेलाते हुए एक सटोरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पहाडग़ंज निवासी हेमंत मलिक (32) के रुप में हुई है। वह गुरुवार को हो रहे चैन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहे मैच में सट्टेबाजी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल,एक टीवी,एक कैल्कुलेटर,सट्टा सिलिप,पेन और 27 हजार नकदी बरामद किया है।
मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली थी कि चेन्नई और पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल मैच के दौरान ग फार मार्केट के शॉप नंबर ९४ में सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना के बाद करोलबाग के एसीपी एन.एस.धुमन के नेतृत्व में टीम बनाया छापामार हेमंत मलिक को गिर तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हेमंत दसवीं पास और वह ग फार मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता है। लेकिन जल्द पैसा कमाने के लिए वह सट्टा के बाजार में उतर आया। वह मोबाइल के जरिए सटोरियों से संपंर्क करता था और पैसा लगवाते थे। वह पिछले ३ से ४ सालों से इस धंधे में शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।