-पेड़ से लटकी थी युवक की लाश
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के लिये लगातार असफलता हाथ लगते देख एक युवक ने पेड़ से लटक कर जान दे दी। घटना आज सुबह की है। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल, युवक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाखत हो गयी है। नवीन सिहं नाम का यह युवक मूलरुप से नैनीताल का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, नवीन इन दिनों सोनिया विहार स्थित अपने मामा ईश्वर सिंह के यहां रह रहा था। कभी कभी वह करावल नगर एरिया में रहने वाली बहन के पास भी रुक जाता था। पिछले तीन साल से सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत नवीन को लगातार असफलता मिल रही थी। अभी तीन दिन पहले भी वह नैनीताल में लिखित परीक्षा देकर आया। पहले से ही डिप्रेशन का शिकार नवीन पेपर ठीक न होने की वजह से और भी तनाव में था। सूसाइड से पहले उसने अपने भाई को एसएमएस करके इस कदम के बारे में बताया था। परेशान परिजन लगातार फोन मिलाते रहे मगर स्विच ऑफ आता रहा। आज सुबह यमुना खादर के जंगलों में राहगीरों से सूचना मिली कि पेड़ से एक युवक की लाश लटकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।