बच्ची की हालत नाजुक,आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली। इंद्रपुरी में एक तीन साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। बच्ची उस वक्त पार्क में खेल रही थी। रोती हुई बच्ची ने वारदात की जानकारी परिजनों को दी। पब्लिक ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर जमकर धुना। मामले की सूचना पर इंदरपुरी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। गंभीर हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियां होने की वजह से बच्ची अपनी मां के साथ एक सप्ताह पहले ही इंदरपुरी एरिया के मद्रासी कालोनी में रहने वाले नाना नानी के घर आई थी। कल शाम बच्ची के बड़े भाई बहन उसे नजदीकी पार्क में खिलाने को ले गए थे। बाकी सब बच्चे खेलने में मशगूल थे जबकि बच्ची को वहां अकेला पाकर एक युवक उसे चुपचाप पार्क के पीछे बनी ङााडिय़ों में उठा ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची के अचानक गुम होने से परिवार वाले पार्क के आसपास खोजते हुए पहुंच गए। जहां बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो फौरन ङााडिय़ों में पहुंचकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। रोती हुई बच्ची ने घिनौनी हरकत के बारे परिजनों को बताया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया, जिसकी पहचान 22 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है, वह यहां एक शॉॅप पर काम करता है। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।