बाल्टी में गिरकर मासूम की मौत
बाल्टी को पकड़कर खेल रहा था मासूम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ोजा
नई दिल्ली। पानी भरे बाल्टी ने एक मासूम को मौत के आगोश में ले लिया। मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी का है, जहां खेलते वक्त एक डेढ़ साल का बच्ची बाल्टी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय आकाश नामक मासूम मगोलपुरी के डी ब्लाक इलाके में अपने मां-बाप के साथ रहता था। गुरूवार की रात करीब आठ बजे वह बाल्टी पकड़कर ोल रहा था। इसी दौरान उसकी मां कोई सामान लेने के लिए चली गई। आकाश ोलते हुए बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। वापस लौटी मां ने देखते ही चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने 100 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव को बाल्टी से निकालकर संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।