नाले से मिले दो शव, हत्या की आशंका
पुलिस ने पहचान के लिए शवों को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवाया
पुलिस कर रही है दोनो ही मामलों की जांच
नई दिल्ली। राजधानी के दो अलग-अलग इलाके में दो लोगों की हत्याकर दी गई और शव को नाले में फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शवों की पहचान के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है।
सूचना के अनुसार उत्तम नगर थानाक्षेत्र के नजफगढ़ नाले में एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिला पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए डीडीयू अस्पताल की मॉर्चरी में सुररिक्षत रखवा दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ और गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। दूसरी घटना न्यू अशोक नगर के कोंडली नहर की है जहां एक २5 वर्षीय युवक का बरामद हुआ है। युवक के गले वगैरह पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। दोनो ही शवों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।