सेंट्रो से शराब की सप्लाई करने वाला धरा

Must read

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने नियमित वाहन चैकिंग के दौरान एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार की है, जो सेंट्रो कार से शराब की तस्करी करने में लगा हुआ था।

पुलिस ने इसकी सेंट्रो गाड़ी से अवैध शराब में 42 पेटियां बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इसकी गाड़ी से मिली शराब केवल हरियाणा में बिक्री करने के लिए थी। दरअसल यह आरोपी शीघ्र पैसा कमाने के लालच में शराब तस्करी करने लगा था।पकडे गए इस शख्स की पहचान ओखला के नूर नगर इलाके में रहने वाले मुबारिक के रूप में की गई। पूरी तरह से निरक्षर मुबारिक पहले ऑटो रिक्शा चला कर अपना भरण पोषण करता था
— शीघ्र पैसा कमाने के लिए करने लगा तस्करी
— कार से 42 पेटी अवैध शराब की बरामद
— नियमित चैकिंग में पकड़ी गई सेंट्रो कार
लेकिन ऐश की जिंदगी जीने के लिए इसने शराब की सप्लाई करनी शुरू कर दी।
दक्षिणी पूर्वी जिले के अतिरिक्त आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि 9 /10 मई की रात में कालकाजी इलाके में एएसआई मलखान सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल भजन सिंह नियमित पैट्रोलिंग पर थे गाड़ियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नेहरु प्लेस की ओर से आ रही एक सेंट्रो कार नंबर डी एल 8 सीएफ – 3798 को रोक लिया कार से उतरा चालक पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने इसे घराबंदी करते हुए धरदबोचा। पकड़े गए इस शख्स ने अपना नाम मुबारिक उर्फ़ कांचा बताया।पुलिस टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें से 42 पेटी अवैध शराब की बरामद की गईं। पुलिस इससे अभी इस सेंट्रो कार के बारे में जानकारी ले रही है कि अख्जिर एवह सेंट्रो कार किसकी है ओर यह कितने समय से शराब कि तस्करी करने में लगा हुआ था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article