बाहरी जिले की मंगोलपुरी पुलिस ने अपनी सतर्कता के चलते इलाके में एक शख्स से लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है इनसे पुलिस ने पीड़ित से लूटा
गया सामान भी बरामद कर लिया है। पीड़ित शख्स नांगलोई इलाके का रहने वाला है और यह रात के समय अपने किसी जानकार से मिलने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था, तभी मंगोलपुरी इलाके में तीन बालकों ने इससे डरा धमकाकर नकदी और मोबाइल फोन आदि सामान लूट लिया और मौके से भागने लगे इसी दौरान पीड़ित ने शोर मचा दिया और इलाके में गश्त कर रही मुस्तैद पुलिस टीम ने इन तीनों को धरदबोचा।
— मंगोलपुरी पुलिस ने किया है गिरफ्तार
— बाइक सवार से लूटा मोबाइल और नकदी बरामद
जानकारी के मुताबिक किसी निजी कंपनी में नौकरी करने वाला राकेश कुमार अपने किसी जानकार से मिलने के लिए मंगोलपुरी इलाके में बाइक से जा रहा था तभी अचानक से बाइक के सामने आये तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और उससे डराने के बाद चाकू के बल पर नकदी और मोबाइल फोन और उसका पर्स आदि छीन लिया और मौके से फरार होने लगे, एसएचओ मंगोलपुरी गजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पैट्रोलिंग पर निकले हुए थे। राकेश ने वारदात के बाद इन लड़कों को पकड़ने के लिए शोर मचा दिया। राकेश की आवाज़ सुनकर उधर से गुजर रही पुलिस टीम ने इन तीनों लड़कों को पकड़ लिया और इनके पास से राकेश से झपटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पकडे गए इन आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह इस तरह की घटनाओं में कब से शामिल हैं और इनके साथ और कौन कौन इस गोरखधंधे में लगा हुआ है।