राजधानी की सड़कों पर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीती रात दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बुज़ुर्ग समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों ही मामलों में हादसों को अंजाम देने वाले वाहनों का कोई सुराग मनाही लग पाया है। अलीपुर इलाके में जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया वहीँ कंझावला में किसी तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। इस सड़क हादसे का शिकार बने बुज़ुर्ग की पहचान नहीं हो पाई थी। जबकि अलीपुर इलाके में हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त उमाशंकर ( 28 ) और हरिश्चंद्र ( 27 ) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना रात करीब पौने नौ बजे की है। अलीपुर पुलिस को सूचना मिली कि बीडीओ ब्लॉक के पास किसी तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके पर बेहद गंभीर रूप से घायल मिले दो लोगों को तत्काल ही निकट के एक अस्पताल ले जाया गया
— अलीपुर में अज्ञात वाहन ने कुचले दो बाइक सवार
— कंझावला में वाहन की चपेट में आया बुज़ुर्ग
जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। काफी खोजबीन के बाद हादसे में मरने वाले लोगोनो की पहचान उमाशंकर और हरिश्चंद्र के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है ताकि परिजनों के पहुँचने के बाद इन दोनों के पोस्टमार्टम किये जा सके। हादसे के दौरान इस बाइक को टक्कर मरने वाले वाहन की रफ़्तार कितनी रही होगी इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इलाके में बेहद तेज़ आंधी भी चल रही थी। बाद में पुलिस ने उक्त बाइक को मौके से हटवाकर थाने पहुंचवा दिया। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। इसी तरह का एक और हित एंड रन का मामला कंझावला इलाके में सामने आया है। पुलिस को किसी राहगीर ने इत्तला दी कि क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उधर से गुज़र रहे किसी बुज़ुर्ग को कुचल दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई इस बुज़ुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बुज़ुर्ग के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।