अगर कोई आपको सोने का बिस्कुट दिखाकर सस्ते दाम पर सोना बेचने की बात करे तो जरा इन महाशय की भली भांति जाँच पड़ताल कर लें क्यूंकि मध्य जिले के स्पेशल स्टॉफ ने
एक ऐसे ही मामले में शामिल दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जामा मस्जिद में नमाज़ पढने के लिए आये एक शख्स को नकली सोने का बिस्किट दो हज़ार रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने पकड़े गए इस शख्स के पास से ऐसे ही सोने की तरह दिखने वाले
— दो हज़ार रुपए में बेचीं थी युवक को ईंट
— नहीं लगा बदमाशों का कहीं कोई सुराग
— मध्य जिले के स्पेशल स्टॉफ ने किया है गिरफ्तारदस बिस्कुट और पीड़ित से ठगे गए दो हज़ार रुपए बरामद कर लिए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार और मौहम्मद मुस्तुफा के रूप में की गई। विनोद पहले निर्माण कार्य की ठेकेदारी किया करता था लेकिन शीघ्र पैसा कमाने के लालच में इस धंधे को करने लगा।
मध्य जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यू पि के मुज़फ्फर नगर इलाके का रहने वाले मौहम्मद आशु ने पुलिस को बताया कि वह नमाज़ पढने के लिए जामा मस्जिद आया हुआ था इसी दौरान इसे मस्जिद में मिले दो लोगों ने बताया कि उनके पास सोने का एक बिस्कुट है जिसे वह कम से कम दाम में बेच देना चाहते हैं जिसपर आशु ने उनदोनों से दो हज़ार रुपए देकर सोसने का यह बिस्कुट खरीद लिया। इसके साथ ही आशु ने कुछ और पैसे का इंतज़ाम करते हुए शाम को कुछ और सोने के बिस्कुट खरीदने कि बात कही। पुलिस के मुताबिक इसे कुछ शक हो गया जब आशु ने उस बिस्कुट को एक सुनार को दिखाया तो उसे पता लगा कि बिस्कुट नकली है और उस पर सिर्फ सोने का रंग किया गया है। आशु वापस उसी टाइम वहां पहुँच गया और आरोपियों से अपना पैसा वापस करने कि बात करने लगा लेकिन इन्होने आशु को पैसा नहीं दिया जिसपर आशु ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर एसआई कुलदीप राणा ने दोध कर मौके से भागते एक शख्स को पकड़ लिया। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टॉफ के इंस्पेक्टर सतेन्द्र मोहन, एसआई रुपेश खत्री, कुलदीप राणा, एएसआई गजेंद्र, रामेश्वर, हेड कांस्टेबल यशपाल बृजपाल आदि की टीम ने तफ्तीश करते हुए इसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया विजय पंत नगर यूपी और मौहम्मद मुस्तुफा मेरठ के रहने वाले हैं पहले यह दोनों कंस्ट्रकशन के बिजिनेस में थे लेकिन जल्द पैसा कमाने के चक्कर में यह लोगों को नकली सोना बेचकर ठगने लगे थे। पकड़े आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ समय पहले इसी तरह में धंधे में लगे वीर पाल ने बताया था जिसके दिए लालच में आकर यह लोग धोखाधड़ी के इस गोरख धंधे में जुड़ गए। पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से ऐसे ही नकली सोने के दस बिस्कुट और दो हज़ार रुपए बरामद कर लिए हैं।