दक्षिणी पूर्वी जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में एक गारमेंट फैक्ट्री में आईपीएल मैच पर चल रहे सट्टा रैकेट का खुलासा
करते हुए वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके ठिकाने से एक लेपटॉप, आधा दर्जन मोबाइल फोन और नोट बुक्स आदि सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह लोग इस गारमेंट फैक्ट्री में चोरी छिपे दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर के बीच खेले गए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पकड़े आरोपियों की पहचान विकास जैन निवासी रघुबरपुरा गाँधी नगर, संदीप पवार निवासी गुडगांवा और विकास चावला गुडगांवा के पालम विहार के रूप में की गई है।
— दक्षिणी पूर्वी जिले के एएटी एस ने किया है गिरफ्तार
— कोलकाता राइडर और डेयरडेविल पर लगा था दाव
— तुगलकाबाद में गारमेंट फैक्ट्री में चल रहा था सट्टा
दक्षिणी पूर्वी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेघना ने बताया कि एएटीएस के एसआई आनंद प्रकाश को इस तरह की जानकारी मिली थी कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन में स्थित एक गारमेंट्स फैक्ट्री में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने में लगे हुए हैं। सूचना पर तवरित कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन वी.के. कालिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई आनंद प्रकाश, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद, यशवीर, फारुख, कांस्टेबल विपिन त्यागी और वरुण की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त ठिकाने पर छापा मरते हुए वहां से तीन लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह लोग दो टीमों के बीच सट्टा लगते थे और ऊपर से इन्हें सट्टे के भाव लेपटॉप पर मिला करते थे। जिसके आधार पर ही यह आगे लगने वाले सट्टे के भाव तय करते थे। पुलिस पकड़े आरोपियों से यह पता लगा रही है कि यह लोग आखिर कब से इस गोरखधंधे को चला रहे थे।