दिल्ली पुलिस में तैनात कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, वैसे तो यह एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि यह फेरबदल दिल्ली की मौजूदा कानून वयवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं।
उपराज्यपाल ने इनकी मंजूरी दे दी है। पीएम सिक्युरिटी में लगे अडिशनल सीपी वी. वी. चौधरी को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का अडिशनल सीपी बनाया गया है। वह इस जिले के डीसीपी का भी काम संभालेंगे। नॉर्थ-ईस्ट जिले के डीसीपी संजय जैन को डीसीपी क्राइम एंड रेलवे लगाया गया है। डीसीपी ट्रैफिक (सेंट्रल रेंज) संजय कुमार त्यागी को नई दिल्ली जिले का अडिशनल डीसीपी-1 बनाया गया है। यहां से सेजू पी. कुरुविला को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है।
अडिशनल डीसीपी हेडक्वॉर्टर मंगेश कश्यप को नई दिल्ली का अडिशनल डीसीपी-2 बनाया गया है। यहां से ओमवीर सिंह को पुडूचेरी ट्रांसफर कर दिया गया है। दीपक पुरोहित को डीसीपी हेडक्वार्टर लगाया गया है। डीसीपी रिक्ररूटमेंट सेल के डीसीपी सुवाशिश चौधरी को डीसीपी एस्टाबिलिस्टमेंट, यहां से ईश्वर सिंह को दमनदीव भेज दिया गया है। साउथ-वेस्ट के डीसीपी-2 रहे एस. सिंह को डीएपी थर्ड बटैलियन का डीसीपी, यहां से परवेज अहमद को पुडूचेरी भेज दिया गया है।
रवि शंकर साउथ-वेस्ट जिले के अडिशनल डीसीपी-2 का भी काम देखेंगे। क्राइम ब्रांच के अडिशनल डीसीपी संजय भाटिया को रेलवे का अडिशनल डीसीपी बनाया गया है। रेलवे से भैरों सिंह गुर्जर को पुडूचेरी भेज दिया गया। भीष्म सिंह को स्पेशल सेल से अडिशनल डीसीपी क्राइम बनाया गया है। संजीव कुमार यादव को सिक्युरिटी से अडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल बनाया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी आर. ए. संजीव को पुडूचेरी भेज दिया गया है। इनकी जगह पुलिस कमिश्नर के एसओ जगजीत सिंह देशवाल को एयरपोर्ट का डीसीपी बनाया गया है।