पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना पुलिस ने वहां चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है,
जिनमे से एक आरोपी नारायणा थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ़ रहुक उर्फ़ बंटी और जितेंद्र पहाड़ी के रूप में की गई है।
पश्चिमी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी. रंगनाथन ने बताया कि तिलक नगर पुलिस को खबर मिली थी कि वहां चोरी कि घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाले हैं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएचओ तिलक नगर रमन लांबा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जय भगवान्, कांस्टेबल विनोद उर्फ़ मोटा की टीम ने संत नगर नाले के पास ट्रेप लगाकर बैक सवार इन दोनों लड़कों को पकड़ लिया।पकड़े गए लड़के पहले तो पुलिस को इधर उधर की कहानी ही बताते रहे, लेकिन सख्ती करने पर यह टूटू गए और इन्होने पुलिस को बताया कि यह दोनों बाइक चोरी कि घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की पांच गाड़ियाँ बरामद की है जिनमे से चार बाइक तिलक नगर और एक हरी नगर इलाके से चोरी की पाई गई है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अरुण उर्फ़ बंटी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, इसपर लूटपाट वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इतना ही नहीं अरुण नारायणा थाने का घोषित अपराधी है और पुलिस इसे काफी समय से तलाश कर रही थी। जबकि जितेंद्र पहाड़ी पर आर्म्स एक्ट और लूट के दो मामले पहले से दर्ज है। पुलिस पकड़े आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह kul कितने मामलों में शामिल रहे हैं और इनके साथ और कौन कौन इसमें शामिल है।