बेहोश करके टूरिस्ट को लुटने वाला गाइड गिरफ्तार

Must read

Hathkadiदिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ने एक ऐसे शातिर टूरिस्ट गाइड को गिरफ्तार किया है जो विदेशी सैलानियों से पहले दोस्ती

कर लेता था, और फिर उन्हें किसी एकांत जगह पर लेजाकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेता था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से ऐसे कई मामलों का खुलासा किया है यह शातिर गाइड अब तक विदेशियों से 15 लाख रुपए से भी ज्यादा का सामान और नकदी लूट चुका था , हाल ही में इसने एक जापानी टूरिस्ट को बेहोश करके उससे लेपटोप कैमरा और नकदी लूट ली थी तब से पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पकडे गए इस शख्स की पहचान रोबर्ट रवि के रूप में की गई है। इसे अपराध शाखा की टीम ने नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है।

— क्राइम ब्रांच ने किया है गिरफ्तार
— पहले भी दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम
— विदेशी टूरिस्ट को बनता था निशाना

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद ने बताया कि शाखा कि टीम को सूचना मिली थी कि कोई गाइड है जोकि विदेशी सैलानियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने में लगा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी संजय भाटिया के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने गहन जाँच पड़ताल के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इस शख्स ने पुलिस को बताया कि वह विदेश से इंडिया घुमने आने वाले टूरिस्ट के साथ पहले दोस्ताना संबंध बना लेता था और जब सामने वाले को उसपर विश्वास हो जाता था, तभी यह उन्हें कोल्ड  ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलकर पिला देता था और फिर उनका कीमती सामान और कैश आदि लेकर रफू चक्कर हो जाता था। पुलिस ने पकड़े गए इस शख्स के पास से कई विदेशी टूरिस्ट से लुटा गया माल भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक रॉबर्ट उर्फ़ रवि नाम के इसी टूरिस्ट गाइड ने गत 13 अप्रैल को एक जापानी टूरिस्ट से उसका कैमरा लेपटॉप और नकदी आदि लूट ली थी। पुलिस इससे अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह अकेले ही इस वारदात को अंजाम देता था या फिर इसके साथ इसके और अन्य साथी भी शामिल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article