क्षुब्ध छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास

Must read

यमुनापार के ज्योति नगर इलाके में पत्रकारिता के एक छात्र ने खुद पर मिटटी का तेल झिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, इस छात्र को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया और एक बड़ी घटना होते होते रह गई। यह छात्र दिल्ली विश्व विद्यालय के अंबेडकर कालेज से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन कर रहा है। छात्र की पहचान ज्योति नगर इलाके में रहने वाले मौहम्मद आरजू के रूप में की गई है। पुलिस आरजू से पूछ ताछ कर ख़ुदकुशी किये जाने के कारणों का पता लगा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस छात्र ने पिछले कुछ समय पहले कालेज में व्याप्त अनियमितताओं के चलते कुछ जानकारी जुटाने के उद्देश्य से एक आरटीआई दायर की हुई थी। कालेज प्रशासन ने हालाँकि उस आर टी आई का जवाब तो दे दिया था लेकिन प्रशासन को इस छात्र के बारे में भी जानकारी लग गई थी। बस इसी के चलते प्रशासन ने उसे कालेज से निकाल दिया। बताया जाता है कि आज कालेज में कुछ निजी संस्थानों की ओर एक इंटरव्यू कंडक्ट किया गया था। आरजू को जब इस इंटरव्यू के बारे में पता लगा तो यह भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए पहुँच गया। बताया जाता है कि अभी यह कालेज में घुसा ही था कि किसी ने इसके बारे में कालेज प्रशासन को खबर कर दी। कालेज प्रशासन ने तुरंत ही इस छात्र को कालेज से बाहर निकाल दिया। सूत्रों के मुताबिक यह तब तो वहां से चला गया लेकिन थोड़ी ही देर में यह एक प्लास्टिक कि बोतल अपने हाथ में लेकर वापस आया ओर इसने कालेज के पास ही खुद को जलाने की कोशिश की। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर इसपर पद गई ओर इसे पकड़ लिया गया। इस बाबत ज्यादा बात करने के लिए पुलिस का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पुलिस फिलहाल आरजू से पूछ ताछ कर रही है। अचानक हुई इस घटना से पूरे कालेज में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article