लो फ्लोर डीटीसी बस ने बाइक को कुचला, दो गंभीर

Must read

 — बदरपुर इलाके में देर रात में हुई है घटना
— क्षुब्ध भीड़ ने की बस में तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश
— आरोपी बस के चालक को हिरासत में लिया गया
नई दिल्ली,19 मार्च। राजधानी में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात बदरपुर इलाके में एक तेज़ रफ़्तार डीटीसी की लो फ्लोर एसी बस ने बाइक पर जा रहे दो लड़कों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी खतरनाक थी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर इस बस पर जमकर पत्थराव किया और इसमें आग भी लगाने की कोशिश की।जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बस के ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए बस को अपने कब्ज़े में ले लिया है। इस घटना के चलते उक्त मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी हुई है।

घटना में घायल हुए दोनों युवकों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती देर रात की है। बदरपुर इलाके में मेन रोड पर एक तेज़ रफ़्तार डीटीसी की लो फ्लोर बस ने एक बाक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक बस कि चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना कि जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। इस हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को तत्काल एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां एक युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे के कारण आसपास के पहुत से लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने इस बस चालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। और थोड़ी ही देर में गुस्साए लोगों की भीड़ ने इस बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी, हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था की राजधानी की सड़कों पर अब डीटीसी बसें ब्लू लाइन की तर्ज पर हादसों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी बस के चालक के खिलाफ आवश्यक धाराओं के ठाट मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। घटना के चलते बदरपुर मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही बाद में पुलिस ने उक्त बस को सड़क से हटवाया और रास्ते को सुचारू करा दिया।
     

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article