— मंगोलपुरी इलाके की है घटना
— पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार
नई दिल्ली,17 मार्च। राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। आज सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके लड़के की अचानक से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लग पायेगा कि आखिर उसकी मौत किस वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अनिल (48) परिवार के साथ मंगोलपुरी के ई ब्लॉक में रहता था। अनिल इलाके में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बीती रात करीब दस बजे ये खाना खाने के बाद सोने चला गया था। आज सुबह काफी देर तक जब इसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत हालत में इसे संजय गांधी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही।