— देर रात में अज्ञात लोगों ने मचाया था उत्पात
— इलाके में तनाव व्याप्त अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
— अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
नई दिल्ली,17 मार्च। राजधानी के जामिया नगर इलाके में बीती रात कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, हंगामा कर रहे इन लोगों ने न केवल थाने के पास खड़ी एक टाटा सफारी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि उसे आग के हवाले कर दिया, इतना ही नहीं हंगामा कर रहे लोगों की भीड़ ने पास में ही खड़े एक एमसीडी ट्रक में भी आग लगा दी। घंटो चले इस उत्पात के बावजूद भी पुलिस यह नहीं पता लगा पाई थी कि आखिर इस उत्पात में किन लोगों का हाथ था और आखिर किन कारणों के चलते इस पूरे हंगामे को अंजाम दिया गया। देर रात में हुए इस हंगामे को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसके अवाला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन लोगों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर अपनी पैनी नज़र बनाये हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है। जामिया नगर थाने के पास कुछ लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, बताते हैं कि देखते ही देखते मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि हंगामा कर रहे लोगों की भीड़ ने थाने के ठीक पास में खड़ी एक टाटा सफारी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और थोड़ी ही देर में किसी ने उसे आग के हवाले कर दिया।आग लगते ही यह गाड़ी धू धू करके जलने लगी इसी बीच हंगामा कर रहे लोगों ने पास में हुई खड़े एमसीडी के ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इतनी देर चले हंगामे के बावजूद भी थाने की पुलिस ने इस मामले की जानकारी अपने आला अधिकारीयों को देना मुनासिब नहीं समझा और हालत लगातार बेकाबू होते चले गए। जैसे ही यह खबर जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारीयों को लगी वैसे ही रात में ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में बड़े लोगों को साथ लेकर गश्त अभियान चलाया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई। घंटों चले इस हंगामे में अभी तक भी यह बात पूरी तरह से स्पस्ट नहीं हो पाई थी की आखिर यह सारा बवाल किस बात को लेकर हुआ था। और आखिर कौन लोग थे जो इलाके में इस तरह का बवाल करके माहौल खराब करना छह रहे थे। पुलिस इस मामले के पीछे कोई पुरानी रंजिश या फिर दो गुटों के बीच का झगड़ा मानकर जाँच पड़ताल कर रही है।