— बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में हालत गंभीर
— नौकरी छूट जाने से चल रहा था परेशान
नई दिल्ली,17 मार्च। राजधानी के रिठाला इलाके में पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार चल रहे एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, इस युवक को बेहद नाज़ुक हालत में तत्काल ही दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस शख्स की पहचान जाखड के रूप में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार देर शाम की है।
पुलिस को सुचना मिली किरिठाला इलाके में किसी युवक ने खुद पर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके से पुलिस ने एक जाखड़ नामक युवक को बेहद जली अवस्था में पाया इस युवक को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक जाखड़ रिठाला इलाके में किराए के मकान में रहता है। वह एक कंपनी में नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनों पहले ही उसकी नौकरी छूट गई थी इसी के चलते वह काफी समय से दुखी चल रहा था। और इसे के चलते उसने शुक्रवार की शाम खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों के माध्यम से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस बाड़ा हिंदूराव हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।