— क्राइम ब्रांच ने किया है गिरफ्तार
— ज्वेलरी और अन्य सामान भी बरामद
नई दिल्ली,17 मार्च। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लूट झपटमारी और चोरी की वारदातों का शतक ठोंकने वाले दो युवकों को करोल बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में ज्वैलरी व अन्य सामान भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश करोल बाग इलाके में आने वाले हैं।
सूचना पर तवरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन युवकों की गिरफ्तारी के लिए घेरेबंदी कर ली। पुलिस ने वारदातों में शामिल इन दोनों युवकों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहन और सलामत के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार पकडे गए इन इन बदमाशों के खिलाफ कीर्ति नगर, मोती नगर, करोल बाग समेत कई थानों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से काफी मात्रा में ज्वैलरी और अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करके यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कितने लोग वारदातों में शामिल रहे हैं।