-कोई हताहत नहीं
–झंडेवालान इलाके का है मामला
नई दिल्ली, 09 मार्च। मध्य जिले के झण्डेवालान इलाके में एक मार्केट में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना आग और भी कई दुकानों को नुकसान पहुंचा सकता था।
हालांकि आग लगने के सही वजहों का पता नहीं पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात झण्डेवालान स्थित जनता मार्केट में एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल की तीन गाडियों के साथ पहुंच गए और आग पर काबू पाया। इस आग में दुकाने में रखे लाखों का माल जल कर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का सही पता नही चल सका है।