–सीमापुरी थाने में तैनात था हेड कांस्टेबल
–अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
–ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर
नई दिल्ली, 09 मार्च। उत्तर-पूर्वी जिले के सीमापुरी इलाके में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सत्येंद्र(40) नामक हेड कांस्टेबल अपने परिवार के साथ लोनी गाजियाबाद में रहता था। वह सीमापुरी थाने में तैनात था। बीती रात वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। दिलशाद गार्डेन में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से टकराने के बाद सत्येंद्र गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ फरार होने में कामयाब हो गया। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर फरार चालक की तलाश तेज कर दी है।