–होली में जा रहा था बेगूसराय
–आनंद विहार रेलवे स्टेशन की है घटना
–भारी-भीड़ की वजह से हुआ हादसा
नई दिल्ली, 05 मार्च। आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में एक युवक ट्रैक पर गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। शख्स की पहचान अमरजीत के रूप में हुई है। वह गीता काॅलोनी का रहने वाला है और बिहार के बेगूसराय जा रहा था।
बता दें कि होली की वजह से दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर भारी भीड़ है। बहरहाल इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि होली की वजह से बिहार और झारखंड की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ी हुई है। दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर भारी भीड़ है। सुबह से ही लोग प्लेटफार्म पर खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। अमरजीत भी होली मनाने के लिए बिहार के बेगूसराय जिला जाने वाला था। उसे आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन पकड़नी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कोच में चढ़ने के लिए लोग मारा-मारी कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन खुल गई। अमरजीत चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन भीड़ की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका पैर फिसल गया। इससे वह सीधे ट्रैक पर गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और रेलवे प्रशासन ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।