नई दिल्ली, 01 मार्च। दक्षिणी जिले के पॉश इलाका साकेत भी चोरों से अछूता नहीं रह गया है। यहां एकता अपार्टमेंट में रहने वाले पूर्व आईपीएस के बेटे ऋषि के एस चैहान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। ऋषि अपनी पत्नी के साथ थाइलैंड गए हुए हैं। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
–थाइलैंड की यात्रा पर हैं बेटा और बहू
–घर में रखे गहने और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरों ने उड़ाया
–पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
जानकारी के मुताबिक साकेत इलाके के एकता अपार्टमेंट के मकान नंबर ई-36 में रहने वाले पूर्व आईपीएस के विक्रम सिंह के पुत्र ऋषि के एस चैहान अपनी पत्नी के साथ थाईलैंड गए हुए हैं। ऋषि डिजाइनिंग और फोटोग्राफी का काम करते हैं। बीती रात चोरों ने उनके घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखा गहनों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को लेकर चलते बने। सुबह पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला पड़ा है। अंदर झांक कर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना ऋषि के पिता को दी। ऋषि के पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इधर ऋषि के पिता ने बताया की चोरों ने 5 से 7 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया है। घर में रखे गहने और इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब हैं।