नई दिल्ली, 24 फ़रवरी। राजधानी के विवेकानंद कालेज छात्र संघ की अध्यक्ष कनिका शर्मा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है, घटना के विरोध में आज कालेज प्रशासन ने कालेज को बंद रखने का निर्णय लिया है। कल दिन के समय कनिका की कालेज की कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कालेज छात्र संघ की अध्यक्ष की अचानक से हुई रहस्यमय मौत से कालेज में सन्नाटा पसरा हुआ है, किसी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह में कालेज में क्लास अटेंड करने वाली कनिका अब इस दुनिया में नहीं रही है।
उधर ऐसी भी बातें कही जा रही है कि कनिका पिछले कुछ समय से पेट की किसी बीमारी से ग्रस्त थी हो सकता है कि इसी बीमारी के चलते तो कहीं उसकी मौत नहीं हुई है। पुलिस मामला दर्जा काफ्तिश कर रही है, और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने तक इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। कनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंदी मोर्चरी भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा।
विवेकानंद महिला कॉलेज (वीएमसी) की छात्रसंघ अध्यक्ष कनिका शर्मा की बृहस्पतिवार को रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई। कनिका बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। कॉलेज प्राचार्य (कार्यवाहक) डॉ. धनपति कश्यप ने बताया कि वह सुबह कॉलेज के यूनियन रूम में कोल्ड ड्रिंक पी रही थी, कुछ देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगी। स्थिति बिगड़ते देख उसे पास के ईएसआइ अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विवेक विहार थाना पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी स्थित मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस कैंटीन चालक व कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है। कनिका शर्मा (21), जागृति विहार स्थित संजय नगर, गाजियाबाद की रहने वाली है। कनिका के पिता बहादुर शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। परिवार में मां के अलावा एक भाई है। बृहस्पतिवार को कनिका सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थी। सुबह नौ बजे से उसकी क्लास थी। कॉलेज पहुंचने के बाद कनिका कैंटीन के पीछे वाले कमरे में अपनी दोस्तों के साथ पहुंची। एक छात्रा का कहना है कि जब कनिका कॉलेज पहुंची तो उसकी तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए उसने कैंटीन से खाने के लिए कुछ सामान और कोल्ड ड्रिंक मंगवाया। कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ ही देर बाद उसके पेट में दर्द व उल्टी होनी शुरू हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद भी कनिका की उल्टी बंद नहीं हुई तो उसे नजदीक के ईएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया। कनिका के ताऊ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोज की तरह कनिका घर से नाश्ता कर सुबह 7.30 बजे वाली मेरठ शटल से कालेज गई थी। दूसरे पीरियड में उसका अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया। उसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे कोल्डड्रिंक पिला दी। पुलिस का कहना है कि जब तक सैंपल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, छात्रा की मौत पर कुछ भी कहना मुश्किल है।