ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कोतवाली क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी की 15वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना बिसरख पर सूचना प्राप्त हुई कि चेरी काउंटी सोसाइटी में एक व्यक्ति विनीत सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चेरी काउंटी सोसाइटी के 15वी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। बालकनी से नीचे गिरने से व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों व्यक्ति को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आगे कहा कि मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। अन्य कार्रवाई भी जारी हैं।