बिहार में डाली थी 10 लाख की डकैती, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपित

Must read

संवाददाता

नई दिल्ली। बिहार में डकैती की वारदात अंजाम देने वाले फरार कुख्यात अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस ने संयुक्त अभियान में गोपालगंज निवासी कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपित को शुक्रवार रात 10:40 बजे दिल्ली के घिटोरनी गांव के पास एमजी रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से 3:15 की एक सिंगल शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

बिहार पुलिस की ओर से वांछित लुटेरे कृष्णा यादव के दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में होने की सूचना मिली है। इस पर स्पेशल सेल के स्टाफ और गोपालगंज के एसएचओ की छापेमारी टीम का गठन किया गया और रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के एमजी रोड स्थित घिटोरनी गांव के पास जाल बिछाया गया। शुक्रवार रात करीब 10:40 बजे गांव घिटोरनी के पास एमजी रोड पर पुलिस टीम ने कृष्णा को ट्रेस कर लिया गया और उसे सरेंडर करने को कहा गया। कृष्णा ने अचानक एक पिस्तौल निकाली और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर लिया गया। उसके पास से हथियार बरामद कर लिया गया है।

सिंगल शॉट पिस्टल और 2 कारतूस बरामद

मौके से आरोपी के पास से 3:15 की एक सिंगल शॉट पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस संबंध में आईपीसी की धारा 186/353 व 25 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी कृष्णा यादव बिहार में आधा दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल है। वह बिहार के गोपालगंज में 4 फरवरी को आभूषण की एक दुकान से 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों की सनसनीखेज डकैती के मामले में फरार था।

बंदूक के बल पर की थी लूट

आरोपी कृष्णा अपने 6 साथियों के साथ 3 बाइकों पर सवार होकर हथियारों से लैस होकर लूट करने के लिए ज्वेलरी शॉप (गुप्ता ज्वेलर्स) में पहुंचा था, लेकिन दुकान पर मौजूद कर्मचारियों के विरोध करने पर आरोपितों ने कर्मचारियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में दुकान के मालिक जगदीश प्रसाद और उनके बेटे प्रमोद को कई गोलियां लगी थीं। आरोपितों ने बंदूक के बल पर दुकान से 10 लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article