नई दिल्ली। दिल्ली में बलात्कार और हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। नया मामला दिल्ली के सनलाइट काॅलोनी में प्रकाश में आया है जहां तीनों ने लोगों ने 10 की बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला। पीड़ित बच्ची पंजाब की रहने वाली है और सनलाइट कॉलोनी में अपने मामा के घर आई हुई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। आरोप है कि यही महिला बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई थी जहां पर तीन आरोपियों ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपियों की पहचान साहिब अली, विक्रम गौतम और अज्जू के रूप में हुई है। तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने मामले में यौन शोषण की धाराओं और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला और चार अन्य को आरोपी बनाया है।
बताया जा रहा है कि जिस महिला पर आरोप है कि वह पीड़ित बच्ची को अपने घर ले गई उसकी बेटी ने भी पीड़िता के रिश्तेदारों के खिलाफ पहले पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करवाया था। वर्तमान मामले में जो पीड़िता है उसके रिश्तेदार इलाके के बदमाशों में शामिल हैं और इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। पीड़ित लड़की मेडिकली फिट है। आगे की कार्रवाई जारी है।