नई दिल्ली। हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 की शुरुआत दिल्ली के बख्तावरपुर में स्थित श्री हरिहर वैदिक संस्कृत गुरुकुलम में मौजूदू जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े एवं भोजन सामग्री वितरण करके किया। प्रतिष्ठत ट्रस्ट हर साल गरीबों को लोगों को ठंड से बचाने के लिए नि:शुल्क कम्बल वितरण करता है। इसी उपक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी महिला समिति की अध्यक्ष अनिता ज्ञवाली के नेतृत्व में नए साल के अवसर पर श्री हरिहर संस्कृत गुरुकुलम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े एवं भोजन सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शिबलाल ज्ञंवली ने कहा कि बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास का जागरण कर उनका सशक्तीकरण करना हमारा परम कर्तव्य है। इस अवसर पर संगठन के महासचिव अनिता क्षेत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जितना हो सके आर्थिक मदद की जाएगी ताकि भीषण कड़ाके की ठंड में निर्धन लोगों और बच्चों को संस्था की तरफ से सहायता की जा सके। साथ ही संगठन के कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा एवं करण खड़का ने हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। साल के प्रथम दिन का शुभारंभ ट्रस्ट के कर्मठ सदस्यों के सहयोग द्वारा किया गया। इसमें विशेष भूमिका नारायण श्रेष्ठ अध्यक्ष, सेटलर ट्रस्टि प्रेम क्षेत्री, युवराज भट्टराई (उप- महासचिव) कमला पोखरेल, हरिकला, सृजना गिरी, बिन्दु सिंह, बबीता, शोभा धर,मीना पंथी, श्री प्रकाश, पदम् कार्की ने निभाई।