नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग पर पुलिस ने जांच के दौरान बाइक सवार हवाला कारोबारियों से 85 लाख रुपये नकदी बरामद किया। मनी लॉड्रिंग की आशंका को लेकर इसकी सूचना ईडी- आयकर विभाग को दी गई है। दोनों शख्स केरल के रहने वाले हैं। इसी इलाके में गत 24 जून को हथियार बंद बदमाशों ने चांदनी चौक से गुरुग्राम जा रहे कैब सवार करोबारियों लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था। तभी ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।