हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना गिरफ्तार

Must read

गुरुग्राम। एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की तस्करी करने के मुख्य आरोपित कुलदीप सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पलवल टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गांव नौगावां का रहने वाला है। पिछले दो साल से फरार चल रहा था। उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरोह के तीन सदस्यों से पलवल पुलिस 46 पिस्टल, छह कट्टे और 95 कारतूस बरामद कर चुकी है। इसी तरह गुरुग्राम की सोहना पुलिस भी गिरोह के दो सदस्यों से 11 पिस्टल, 11 मैगजीन और 15 कारतूस बरामद कर चुकी है। पिछले कुछ सालों से गुरुग्राम सहित एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी की शिकायत सामने आ रही है। गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्तकरने के लिए प्रदेश सरकार ने एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी है। जिम्मेदारी मिलने के साथ ही एसटीएफ की पलवल सहित कई टीमें सरगना के तलाश में थी। छानबीन से सामने आया कि गिरोह का सरगना कुलदीप है और वह मुंबई में है। वहीं, से बैठकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके बाद दो दिन पहले टीम मुंबई पहुंची और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ में डीएसपी प्रीतपाल का कहना है कि गिरोह के पांच सदस्य पहले सोहना और पलवल में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कुलदीप ही गिरोह का सरगना है। इससे पूछताछ करने के बाद तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जाएगा। इससे पता किया जाएगा कि कहां से हथियार लाता था और किन-किन इलाकों में हथियार की सप्लाई करता था। अब तक कितने हथियार सप्लाई कर चुका है। अनुमान है कि यह सैकड़ों अवैध हथियार एनसीआर में सप्लाई कर चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article