स्कूल की चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

Must read

बल्लभगढ़  गांव भुआपुर रोड पर एक कॉलेज की सीएनजी बस के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बस के अंदर बैठे सभी 47 छात्र और ड्राइवर-कंडक्टर समय रहते उतर गए, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह से जल गई। एकलोन कालेज की बस दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे छात्रों को लेकर कबूलपुर आ रही थी। तभी बस की तार में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर-कंडक्टर ने इसे तुरंत भांप लिया और सभी को तुरंत उतरने को कहा। इससे पहले की आग फैलती सभी छात्र उतर गए। इसके बारे में पुलिस की ईआरवी को 112 नंबर पर और थाना तिगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने छात्रों को दूसरे वाहनों में बैठा कर कॉलेज पहुंचाया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article