बल्लभगढ़ । गांव भुआपुर रोड पर एक कॉलेज की सीएनजी बस के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बस के अंदर बैठे सभी 47 छात्र और ड्राइवर-कंडक्टर समय रहते उतर गए, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह से जल गई। एकलोन कालेज की बस दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे छात्रों को लेकर कबूलपुर आ रही थी। तभी बस की तार में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर-कंडक्टर ने इसे तुरंत भांप लिया और सभी को तुरंत उतरने को कहा। इससे पहले की आग फैलती सभी छात्र उतर गए। इसके बारे में पुलिस की ईआरवी को 112 नंबर पर और थाना तिगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने छात्रों को दूसरे वाहनों में बैठा कर कॉलेज पहुंचाया।