फरीदाबाद। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चलाकर सात साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ, बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया, मगर उसका नंबर लोगों ने नोट कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आदि नाम का बच्चा पुष्प विहार साकेत नई दिल्ली में अमृता विद्यालयम स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। उसके पिता रवि कुमार मानव रचना यूनिवर्सिटी में इकोनोमिक्स और मैथ के एग्जामिनेशन आब्जर्वर हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के कारण बेटा घर पर था। वह घर के पास ही सड़क पर साइकिल चला रहा था। तभी पानी की टंकी की तरफ से एक डंपर तेज रफ्तार में आया। उसने सीधी टक्कर आदि को मारी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, मगर वह हाथ नहीं आया। पुलिस का कहना है कि ट्रक का नंबर मिल गया है। उसके आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।