नई दिल्ली। संसद में बवाल के बाद दिल्ली के बाजारों तथा सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के लोगों तथा बाजार के कारोबारी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है। इसे लेकर बाजार संगठनों के साथ स्थानीय थाना पुलिस की बैठकों का दौर चल रहा है। एक ऐसी ही बैठक हाल ही में कश्मीरी गेट स्थित ऑटो पार्ट्स के कारोबारी के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच हुई। कश्मीरी गेट थानाध्यक्ष जिवेशवर कुमार ने अपने कार्यालय में यह बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संसद पर हमले की बरसी के दिन संसद के अन्दर जबरन घुसकर भारत के खिलाफ नारेबाजी करने के मद्देनजर बाजारों में सतर्कता बरतने को लेकर था। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई भारत के खिलाफ दीवारों पर लिखता है या पोस्टर लगता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह करते हुए कहा कि भारत की अखंडता के खिलाफ यदि कोई भी व्यक्ति बाजार में नारेबाजी करता है तो उसकी सूचना कांस्टेबल या थाने को दें। भारत एक था, एक है, एक रहेगा। इस बैठक में अपमा प्रधान विनय नारंग, कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य अजय सेठिया ने भाग लिया। दिल्ली के बाजारों इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है। बाजार संगठनों ने कर्मचारियों तथा दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल तैनात किए हैं।