शिक्षा सामग्री एवं मिठाई बांटकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

Must read

पवई। मध्य प्रदेश के पवई जिले के सुनादर तहसील में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक अर्चना सिंगरौल ने रक्षाबंधन पर्व पर गरीबों को शिक्षा सामग्री और खाने पीने की चीजें बांट कर एक प्रेरक महिला होने का परिचय दिया है। अर्चना सिंगरौल का कहना है रक्षाबंधन तो हम सभी मनाते हैं लेकिन हम सोचते हैं थोड़ा और अच्छे से इस त्यौहार को मनाएं और गरीब जरुरतमंदों के बीच जाकर कॉपी पेन, नमकीन, बिस्किट एवं मिठाई बांटकर उनके साथ इस त्यौहार को मनाया, खुशियां बांटी और उनके चेहरे में मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन लगातार गरीब जरुरतमंदों के लिए एक आवाज बनके सामने आ रहा है उनके हक के लिए आवाज उठाना के एच एफ संगठन का प्रमुख कार्य है लोगों की हर तरह की समस्याएं सुनके उनका समाधान करना लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराना इस तरह के कार्य करना आए दिन लगातार कभी जरूरतमंदों को खाना वितरण करना, कभी कपड़े, कभी फल फ्रूट, कभी जूता चप्पल, कभी शिक्षा सामग्री, शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकालना, वृक्षारोपण अभियान चलाना, आदि कार्य करके लगातार समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article