नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी के जिस इलाके में रविवार रात बेहरमी से नाबालिग लड़की की हत्या हुई है। अगर इस क्षेत्र में व्याप्त नशे के कारोबार की बात करंे तो करीब हर चैथी गली में आपको नशा मिल जाएगा। बच्चे-बच्चियां, युवक-युवतियां, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक नशे के कारोबार में लिप्त हैं। शाहबाद डेयरी बस स्टैंड के पास स्थित चैकी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर शराब, गांजा, मादक पदार्थ बिकते हैं। यहां पहुंचने पर किसी से भी जब नशे के बार में पूछते हैं तो वह बेचने वालों के घरों का रास्ता तुरंत बता देता है। इसी तरह जब साहिल खान के इलाके में जाकर देखा गया तो करीब एक किलोमीटर दूर से ही बच्चों ने शराब बेचने वालों के घर का पता बता दिया। वह बाइक पर बैठे व शराब कारोबारी के घर तक छोड़कर आए। इस बारे में जब नशा कारोबारियों के पास रह रहे बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस कुछ नहीं करती। सभी आते हैं और सड़क पर पैसे लेकर वापस चले जाते हैं। इलाके में तैनात बीट कर्मी क्या कर रहे हैं। उनकी नाक के नीचे यह नशे का कारोबार फल फूल रहा है। यह कहीं इनकी ही देन तो नहीं है।