नाेएडा। पुलिस की लापरवाही की वजह से गुरुवार को दिनदहाड़े सुखपाल नेता नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब इस लापरवाही के कारण दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसीपी सुशील गंगा प्रसाद और एसएचओ कासना देवेश कुमार मामले में जिम्मेदार मानते हुए उन्हें हटा दिया गया। बता दें, कहा जा रहा है कि यदि पुलिस 16 दिसंबर को आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करती तो सुखपाल की जान नहीं जाती। ग्रेटर नोएडा में 25 दिन के अंदर बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर बदला ले लिया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह गई। दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या की घटना से ठीक 26 दिन पहले 16 दिसंबर की रात कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने सुखपाल पर गोली चलाई थी। उस दिन कासना कोतवाली पुलिस ने सुखपाल पर हुए हमले को संदिग्ध मानते हुए आरोपितों के खिलाफ महज शांति भंग की कार्रवाई की।