लेंटर खोलने के दौरान तीन मजदूरों की मौत

Must read

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के सदर थाना क्षेत्र के हंस एंक्लेव में वॉटर टैंक के लिए लगाए गए। लेंटर की शटरिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर गए तीन श्रमिकों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। बताया जाता है कि टैंक के अंदर एक फीट तक पानी भरा था। इसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने से यह तीनों बेहोश हो गए। इन्हें पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तीनों श्रमिक करीब 15 दिन से बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। सदा थाना पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वॉटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है आठ दिन पहले इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह पर लेंटर डाल दिया गया था। आज सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे गए। यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article