बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह हामिश नाम की तीन मंजिला इमारत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के समय कई लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार रात 12 बजे खत्म हुआ। टीम ने 17 लोगों को रेस्क्यू किया। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। बता दें कि यह घटना जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। जहां पर सोमवार की सुबह लगभग 3.17 बजे तीन मंजिला एक मकान अचानक ढह गया और उसके मलबे में 17 लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 12 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रोशनी बानो (22) और हकीमुद्दीन (28) की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार रात 12 बजे खत्म हुआ। टीम ने 17 लोगों को रेस्क्यू किया और अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।