योगी सरकार ने 18 आईपीएस अफसरों के किए तबादले

Must read

लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए योगी सरकार ने गुरुवार देर रात मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षकों समेत 18 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार देर रात 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। जिनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय को ईओडब्ल्यू में आईजी बनाया गया है। झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार को कानपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। वाराणसी के डीआईजी अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया। बता दे कि गुरुवार देर रात योगी सरकार ने जिन आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें एसपी रेलवे देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article