नई दिल्ली। दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बच्चों को एथलेटिक्स की ट्रेनिंग दे रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। चाकू लगने से पीड़ित घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे किशनगढ़ पुलिस थाना में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि मछली वाला पार्क में कुछ लड़कों ने बच्चों को एथलेटिक्स की ट्रेनिंग दे रहे एक व्यक्ति पर उस वक्त चाकू से हमला कर दिया जब वह हिमांशु नाम के लड़के के साथ पार्क में दौड रहा था। पीड़ित की पहचान 20 वर्षीय अभिनंदन पुत्र पारस नाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।