लोनी। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर की नसीब कॉलोनी में एक युवक की देर रात कुछ लोगों ने चाकू घोंपकर हत्याकर हत्या कर दी। सुबह अस्पताल से पुलिस को जानकारी हुई। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। कॉलोनी के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्वजन ने शिकायत दी है। पुलिस के मुताबिक, इलायचीपुर की नसीब कॉलोनी में जितेंद्र परिवार के साथ रहता था। देर रात करीब डेढ़ बजे उसके पेट में चाकू लगा था। वह कॉलोनी के ही न्यू लुक सैलून पर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया तो उसका मालिक बाहर आया। उसने पेट में चाकू लगे होने की जानकारी थी। सैलून मालिक ने उसे पानी पिलाया और उसके घर पहुंचकर जानकारी दी। स्वजन ऑटो से उसे दिल्ली के एक अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन से व सैलून संचालक से पूछताछ की। स्वजन की ओर से कॉलोनी के ही रहने वाले तीन युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ ट्रानिका सिटी थाने में शिकायत दी गई है। अभी तक की जांच के बाद पुलिस काे अंदेशा है कि देर रात में किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई। आरोपितों ने मौके पर ही उसपर चाकू से वार कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपितों के पकड़े जाने पर ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक की जांच में पूर्व के किसी विवाद की बात सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी और सीडीआर भी खंगाल रही है।